Lohardaga: लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड अंतर्गत भौंरो गांव में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन कर 1857 क्रांति के अमर शहीद पांडे गणपत राय को नमन किया गया. इस मौके पर जयंती समारोह सह विकास मेला का आयोजन भी किया गया था. मौके पर कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रहे.
कार्यक्रम के दौरान शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इसके अलावे विकास मेला के माध्यम से आम लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया गया. जयंती समारोह सह विकास मेला में अतिथि के रूप में पद्मश्री अशोक भगत के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे. सभी ने शहीद के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में स्कूल की बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. जिसकी सभी लोगों ने खूब सराहना भी की. इससे पूर्व शहीद पांडे गणपत राय के जीवन पर आधारित गीत का विमोचन भी किया गया.
Comments are closed.