
Chaibasa : आदिवासी हो समाज सेवानिवृत संगठन की बैठक उपाध्यक्ष बागुन बोदरा की अध्यक्षता में आदिवासी कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू में संपन्न हुई. इस बैठक में स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी के लिए सदर अस्पताल में सिविल सर्जन से मिलने की पेशकश की गई. स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी गोडसोरा ने गांव-गांव में जाकर आंगनबाड़ी में कार्यरत लोगों द्वारा पता करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गांव-गांव में आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा बच्चों को ठीक से पढ़ाया जा रहा है कि नहीं इसकी जानकारी लेनी होगी. वेलफेयर फंड की राशि से समय-समय पर बीमार सदस्यों को भी मदद किया जाने की बात कही गई. टाटा कॉलेज एवं कोल्हान विश्वविद्यालय को दिए गए मेमोरेंडम के बारे में उपकुलपति महोदय को मिलने के बारे में चर्चा की गई साथ ही साथ स्वर्गीय पूर्ण चंद्र बिरूवा जयंती मनाने की पेशकश की गई. बैठक में कृष्ण चंद्र बिरूली,बागुन बोदरा,सिदिऊ होनहागा, चंद्रमोहन बिरुवा,कप्तान बिरूवा,प्रसन्नजीत गोडसोरा,जतुआ दोराई आदि सदस्य उपस्थित थे। मंच संचालन रामेश्वर सावैयाॅं कर रहे थे.