
Dumka : जिले के रामगढ़ प्रखंड के गंगवारा पंचायत अंतर्गत बड़ी मडगांव फुटबॉल मैदान में सिदो कान्हू स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ. समापन समारोह में स्थानीय विधायक सीता सोरेन मुख्य रूप से उपस्थित थीं. नॉक आउट सिस्टम पर आधारित प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था. जिसमें चरघरा, बड़ी मडगांव, बाहा बागान एवं पिंडारी की टीम सेमीफाइनल में पहुंची. फाइनल प्रतियोगिता चरघरा बनाम बड़ी मडगांव के बीच खेला गया. बहुत ही रोमांचक मुकाबले में चरघरा की टीम ने बड़ी मडगांव को हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया. विजेता टीम को 10 हजार एवं उपविजेता को 7 हजार, तीसरे स्थान पर रहने वाली बाहा बागान को 4 हजार, जबकि पिंडारी टीम को 3 हजार का नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें-रविवार को सवा दो घंटे रांची में रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मिशन 2019 को सफल बनाने का आह्वान
मौके पर विधायक सीता सोरेन ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों से यहां से आदिवासी-मूलवासी के साथ-साथ स्थानीय युवा काफी परेशान हैं. आगे आने वाले समय के लिए सभी को सोच समझकर अपना काम करना है. भाजपा द्वारा स्थानीय नीति में छेड़छाड़ करने के कारण यहां के युवा बेरोजगार है. नौकरी के नाम पर प्राइवेट कंपनियों में 12 हजार महीना के वेतन पर युवाओं को अन्य प्रदेशों में भेजा जा रहा है. सरकार ने एसपीटी-सीएनटी एक्ट को बदलने के लिए एड़ी-चोटी एक कर दी. लेकिन हमारे प्रयास से उनकी एक नहीं चल सकी. सभी को मिलकर मिशन 2019 को सफल बनाने का आह्वान किया. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा का साथ देने की अपील की. मौके पर ऋषिराज सिंह, सविता मरांडी, दुलारी मुर्मू, रसिक बास्की नंदकिशोर साह के साथ काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।