
Jamshedpur : सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना अंतर्गत गिलुवा गांव में गुरुवार को आई आंधी-बारिश में एक विशाल पेड़ गिरने से बुधनी मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद बुधनी को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था जहां से बेहतर इलाज के लिए शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बुधनी मुंडा के पति सामु मुंडा के अनुसार दोपहर 2:30 से 3:00 बजे के लगभग बुधनी मुंडा घर के आंगन की साफ सफाई कर रही थी. इसी बीच तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. इस दौरान घर के आंगन में स्थित विशालकाय पेड़ टूट कर गिर पड़ा जिसकी चपेट में आने से बुधनी मुंडा पेड़ के नीचे दब गई. घटना के समय उसके बच्चों को छोड़ घर के सभी पुरुष खेत में काम करने गए हुए थे. घटना के बाद बच्चों के द्वारा हो हल्ला करने पर आसपास के लोग जुटे और बुधनी को बाहर निकाला. पहले कुचाई फिर सरायकेला सदर अस्पताल ले गए जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया.