
KODERMA: पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के विभिन्न इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. कई जगहों पर जलजमाव की समस्या बन गई है. झुमरीतिलैया और कोडरमा नगर पंचायत के विभिन्न मुहल्लों और वार्डों में जल जमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इधर कोडरमा थाना अंतर्गत डीएफओ कार्यालय के समीप पेड़ गिर जाने से रांची पटना रोड पर 6 घंटे तक यातायात बाधित रहा. जाम लगने के कारण वाहन और यात्री फंसे रहे. रांची पटना रोड पर दोनों ओर करीब 2 किलोमीटर तक जाम बना रहा. गुरुवार सुबह आसपास के लोगों ने पेड़ को किसी तरह सड़क से किनारे किया जिसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.
इसे भी पढ़ें : Corona Update: 13 जिलों में पांच से कम संक्रमित, जानें-बुधवार को कैसी रही झारखंड की स्थिति