
Jamshedpur : जमशेदपुर में एक और जहां बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है वहीं दूसरी ओर आंधी तूफान में बागबेड़ा के गांधीनगर स्थित एक झोपड़ी नुमा घर पर विशाल पेड़ गिर जाने से घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में कृष्णा गोराई और उनकी पत्नी के अलावा बच्चो को चोट आई है. इस घटना में उनका घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी मिलते ही क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य किशोर यादव और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दी. स्थानीय लोगों ने चंदा एकत्रित कर उनको मदद की और उनका इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में करवाया गया.