
Dumka: सोमवार को दीपावली के दिन चूल्हे की चिंगारी से आग लगने के कारण एक झोपड़ी में मौजूद तीन माह की बच्ची की जलने से दर्दनाक मौत हो गयी. घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पलासी गाँव की है. इस घटना में झोपड़ी भी जलकर राख हो गई. घटना के समय झोपड़ी के आसपास किसी अन्य घर के नहीं होने से तत्काल इस दौरान किसी प्रकार की सहायता नहीं मिल सकी. इस संबंध में एसडीपओ नुर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि गाँव के खुले स्थान पर अपनी जमीन में एक दम्पति झोपड़ी बनाकर रहता था. दंपत्ति की तीन माह की बेटी थी. घटना के समय बच्ची का पिता उमेश लाल महतो घर से बाहर गया हुआ था तो वहीं बच्ची की माँ पानी लेने चापानल पर गयी थी. तभी घर में जल रहे चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में कुछ ही देर में झोपड़ी सहित बच्ची जलकर राख हो गयी.

इसे भी पढ़ें: गिरिडीह में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार,2 अन्य हुए फरार