
Koderma: रविवार को कोडरमा थाना अंतर्गत कॉलटेक्स के समीप गैस टैंकर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान कमलेश यादव (उम्र 26 वर्ष, पिता किशोर यादव, ग्राम करचैता सतगावां) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार युवक अपनी मोटरसाइकिल से कोडरमा से तिलैया की तरफ जा रहा था, इसी दौरान कोडरमा थाना क्षेत्र के कॉलटेक्स के समीप गैस टैंकर ने पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इससे मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. कोडरमा पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं गैस टैंकर को पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है.
जहर खाकर एक युवक आत्महत्या की
Koderma: इधर, कोडरमा थाना अंतर्गत इंदरवा में घरेलू विवाद को लेकर एक युवक ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इसकी पहचान शंकर यादव (उम्र 40 वर्ष, पिता स्वर्गीय शुकर यादव, ग्राम इंदरवा) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात घरेलू विवाद के बाद बाजार से जहर लाकर खा लेने से अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन आनन-फानन में उसे लेकर कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. रविवार को कोडरमा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

