
Ranchi: झारखंड प्रशासनिक सेवा के 32 अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. इन 32 अधिकारियों में से कई प्रतीक्षारत हैं जिन्हें पदस्थापित किया गया है. इस बाबत राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
Slide content
Slide content
इन 32 अधिकारियों में अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी और निबंधन अधिकारी शामिल हैं. जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि वैसे पदाधिकारी जिनके पदस्थापन स्थान पर अन्य पदाधिकारी का पदस्थापन हो गया है लेकिन उनका कहीं और ट्रांसफर नहीं हुआ है, वे राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग में योगदान करेंगे.
नीचे देखें पूरी लिस्ट
[better-wp-embedder width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”239814″ /]