
Jamshedpur : डांगुवापोसी के ट्रेन मैनेजर एसकेएन शर्मा 19 मार्च को मानगो में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. सिर में गंभीर चोट और खून जमने की खबर के बाद 20 मार्च को टाटानगर रेल क्षेत्रीय प्रबंधक, डीपीएस के डीटीआई बेहरा, मेंस कांग्रेस के दक्षिण पूर्व रेलवे महासचिव शशि रंजन मिश्रा, मेंस कोंग्रेस रनिंग शाखा सचिव आरके पांंडेय टीएमएच पहुंचे जहां से घायल ट्रेन मैनेजर को रेलवे द्वारा ब्रह्मानंद रेफर करवाया.
इस दौरान टीएमएच में भारी संख्या में ट्रेन मैनेजर मौजूद थे जिनमें मुख्यरूप से कन्हाई तिवारी, एनके शर्मा, बृजेंद्र कुमार, जीएस सरदार, आशीष करण, के इंद्रदेव और ऋषि राज आदि शामिल थे. ब्रह्मानंद अस्पताल में एसकेएन शर्मा की हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें कोलकाता स्थित गार्डन रीच अस्पताल भेजने की मांग की गई हैं.

ये भी पढ़ें-Train Derailed : मुंबई-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस टाटानगर में बेपटरी, टला बड़ा हादसा