
♦एयरपोर्ट इलाके से रेस्क्यू की गयीं 7 नाबालिग बच्चियां, 3 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Ranchi : एयरपोर्ट थाना की पुलिस के सहयोग से गुरुवार को 7 नाबालिग बच्चियों को एयरपोर्ट से रेस्क्यू किया गया. नाबालिग बच्चियों के साथ मौजूद तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है और इस बात की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि सभी बच्चियों को किस राज्य में ले जाकर बेचने की तैयारी थी. रेस्क्यू की गयी बच्चियों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि कहां ले जाया जा रहा था, इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गयी थी. सभी बच्चियां ग्रामीण क्षेत्र की रहनेवाली हैं. रेस्क्यू की गयी सभी बच्चियों को एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कोतवाली थाना को सौंप दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – खुशखबरीः रांची से अहमदाबाद के लिए सीधी विमान सेवा 1 फरवरी से