
Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो पुल पर आखिरकार 56 दिनों बाद फिर से दोनों लेन पर यातायात व्यवस्था शुरू हो गई है. शाम 6 बजे के बाद पुल को लोगों के आवाजाही के लिए खोल दिया गया. इसके पहले टाटा स्टील यूएसआईएल (जुस्को) की ओर से 26 मार्च को पुल की मरम्मत के लिए बंद किया गया था. पहले पुल के एक लेन को बंद किया गया था. इसके लिए एक माह का समय लिया गया था पर किसी कारणवश काम धीमी गति से हुआ और पूरे काम को खत्म करने में 56 दिनों का समय लग गया.

हालांकि इन 56 दिनों में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. लोग अक्सर जाम में फंस जाते थे. अब देखना ये है कि इन 56 दिनों में लोग जाम से ज्यादा परेशान रहे या फिर पुल के दोनों लेन शुरू होने के बाद.

ये भी पढ़ें- राज्य में बंद नहीं होगी खाद्यान्न की आवक, मंत्री आलमगीर आलम ने चेंबर को दिलाया कृषि विधेयक वापस लेने का भरोसा