
Ranchi: जनता बचाओ-देश बचाओ के नारे के साथ ट्रेड यूनियन 2 दिसंबर को देशव्यापी विरोध दिवस मनाएंगे. देश भर कामकाजी जगहों व सार्वजनिक स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे. स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित स्मार–पत्र भेजा जाएगा. राजधानी रांची में राजभवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. इसकी तैयारी के लिए एटक कार्यालय में ट्रेड यूनियनों की संयुक्त बैठक में हुई. इसमें सीटू के प्रकाश विप्लव, अनिर्वान बोस, एसके राय, एक्टू के शुभेंदु सेन, भुवनेश्वर केवट समेत विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता एटक के राज्य महासचिव पीके गांगुली ने की. बैठक में तय किया गया कि रांची में 11.30 बजे जिला स्कूल से संयुक्त जूलूस निकाला जाएगा. राजभवन पहुंच कर राज्यपाल को मांग–पत्र सौंपा जाएगा.
