
Jahanabad: दो दिन तक चलनेवाले आम हड़ताल के पहले दिन सोमवार को जहानाबाद में बड़ी संख्या में ट्रेड यूनियन के लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए नजर आए. इस दौरान हड़ताल में शामिल लोग जहानाबाद स्टेशन भी पहुंच गए. जहां उन्होंने इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया और सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए ट्रैक जाम कर दिया.
ट्रैक जाम रहने की सूचना पर रेल पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को रेलखंड से जबरन हटा कर परिचालन शुरू कराया और लगभग आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया. इन लोगों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. इस दौरान काफी देर तक गया पटना रेलखंड पर परिचालन बाधित रहा. संगठन के नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीब विरोधी सरकार है. मजदूरों को सभी अधिकारों से वंचित करते जा रही है इसी के खिलाफ संयुक्त ट्रेड यूनियन के आवाहन पर पूरे देश में 2 दिनों का हड़ताल रखा गया है. जिसमें सभी बैंक एवं विभिन्न संस्थाएं हड़ताल में शामिल है. इसी को लेकर सुबह से ही प्रदर्शन जारी है.
इसे भी पढ़ें: मोतिहारी: जमीन विवाद में खूनी खेल, दो छोटे भाइयों ने मिलकर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

