
Khagariya : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के कटघरा दियरा में शनिवार को दो लड़कों की मौत हो गयी. जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गये हैं. मृतक 12 वर्ष करण कुमार एवं मिथलेश पटेल 10 वर्ष का था. जानकारी के अनुसार गांव में दो दिवसीय रामधुनी यज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी थी. शोभायात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर कटघरा दियरा गंगा जल भरने गयी थी. जल भर कर लौटने के क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गया. इसमें दो की मौत हो गयी. वहीं घायलों को इलाज के लिए गोगरी रेफरल अस्पताल भेजा गया.
इसे भी पढ़ें:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से मौत मामले में मुआवजे की घोषणा की, अबतक 41 लोगों की गई जान