
Katihar: जिले में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मक्का बेचकर लौट रहे ट्रैक्टर चालक को देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की तफ्तीश में जुट गई. पूरी घटना जिले के सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि जिले के टिकटिकी पारा के समीप ये घटना उस समय हुई, जब देर रात वो सेमापुर रैक पॉइंट से मक्का बेच कर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान बाइकसवार हथियारबंद लोगों ने पहले ट्रेक्टर को रोकने का इशारा किया. जैसे ही ट्रैक्टर रूका,
इसे भी पढ़ें:झारखंड की सड़कों पर चलने वाले कमर्शियल वाहनों से भी वसूला जायेगा यूजर FEE, मोबाइल एप से ली जाएगी मदद


अपराधियों ने चालक पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त सोना खालसी मंदिर के रहने वाले विकेश कुमार यादव के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक वारदात के पीछे की वजह आपसी वर्चस्व की लड़ाई है। विकेश यादव की दियारा के मोहन ठाकुर गैंग से नजदीकियां थी. मृतक के चाचा योगेन्द्र यादव ने बताया कि इस वारदात को राहुल यादव, सोनू यादव और अन्य लोगों ने मिलकर सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजा दिया और मामले की जांच में जुटी है.

