
Giridih: क्रिसमस के साथ ही गिरिडीह जिला मुख्यालय के दो पर्यटन स्थलों में सैलानी जुटने शुरू हो गये हैं. अब जबकि नये साल के आगमन में महज पांच दिन शेष है, तो सैलानी भी मौज-मस्ती में जुट चुके हैं.
शुक्रवार को एक तरफ क्रिसमस का पर्व गर्मजोशी के साथ मनाया जा रहा था, दूसरी तरफ जिला मुख्यालय से आठ किमी दूर खंडौली पर्यटन स्थल में सैलानी जुटे और मस्ती करते नजर आये.
सैलानियों की भीड़ वाटरफाल में भी देखने को मिली, जहां लोग परिवार के साथ प्राकृतिक पर्यटन स्थल का लुत्फ उठाते नजर आये. कमोवेश नये साल के आगमन से पहले ही लोगों का उत्साह बता रहा है कि कोरोना का भय कहीं पीछे छूट गया है.
बहरहाल, एक तरफ प्राकृतिक सौंदर्य की छटा ओढ़े वॉटरफॉल तो दूसरी तरफ खंडौली पर्यटन स्थल. शुक्रवार को दोनों स्थलों पर सैलानियों की भीड़ रही. खंडौली में ही सैलानी एक तरफ नौकाविहार करते नजर आये तो दूसरी तरफ सैलानी पहाड़ से पूरे खंडौली का विहंगम दृश्य का नजारा ले रहे थे.


इस दौरान बच्चे घोड़सवारी का मजा लेते नजर आये, जबकि युवाओं की भीड़ पुराने गीतों की धुन पर थिरक भी रही थी. सैलानियों की भीड़ को देखते हुए खंडौली और वॉटरफॉल में पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था भी की गयी थी.



