
Giridih : गिरिडीह के बुढ़िया खाद की एक महिला नाज के साथ बदतमीजी का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार महिला नाज अपने बेटे के साथ बुढ़िया खाद से टोटो में सिहोडीह-सिरसिया ड्यूटी करने जा रही थी.
इसी दौरान शहर के नया उसरी पुल से गुजरने के बाद टोटो चालक महिला साथ बदतमीजी करने की कोशिश की. महिला ने जब विरोध किया तो चालक उसके पास में रखे मोबाइल और 1600 सौ नगद रुपयों के साथ उसके बेटे को लेकर सिहोडीह-सिरसिया की तरफ फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें :बिहार में खपायी जा रही झारखंड की एक्सपायर्ड बियर


भुक्तभोगी महिला ने जब सहयोग के लिए आसपास के लोगों बुलाया, तब तक टो-टो चालक भागने में सफल रहा. काफी खोजबीन के बाद भी जब टो-टो चालक का पता नहीं चला तो महिला ने घटना की जानकारी अपने पति को दी.




जानकारी के महिला के पति भी बस पड़ाव पहुंचे. लेकिन पूरे बस पड़ाव में टो-टो चालक का पता नहीं चल पाया. महिला चालक को पहचानने का दावा करते हुए चालक का नाम समीर बता रही है.
इसे भी पढ़ें :Jharkhand : राज्य में नहीं बढ़ाया जाएगा बसों का किराया, बसों के परिचालन को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किया निर्देश