
Ranchi : शेल कपंनी मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. मामले में राज्य सरकार ने जल्द सुनवाई का आग्रह किया था. पिछले सप्ताह शुक्रवार को शेल कंपनी, खनन लीज और मनरेगा मामले में झारखंड हाइकोर्ट में सुनवाई हुई थी. इस सुनवाई के दौरान हाइकोर्ट ने सुनवाई जारी रखने की बात की थी. हालांकि सरकार पक्ष ने जोर देते हुए सुनवाई रोकने की मांग की थी. जिसे कोर्ट ने खारिज किया था.
साथ ही कोर्ट ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट जाने की सरकार को आजादी है. लेकिन मामले में सुनवाई जारी रहेगी. जिसके बाद राज्य सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की.
इसे भी पढें:JPSC असिस्टेंट इंजीनियर नियुक्ति मामले में 29 जून को हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला


इसके पहले भी दायर की गयी थी याचिका


राज्य सरकार ने शेल कंपनियों में निवेश मामले में इसके पहले भी सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की थी. 4 मई को सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाइकोर्ट को मामले की मेंटेनेबिलिटी पर सुनवाई करने को कहा था. जिसके बाद 3 जून को झारखंड हाइकोर्ट में इन तीनों याचिका पर सुनवाई करते हुए तीनों याचिका को मेंटेनेबल बताया था.
इसे भी पढें:क्या किसी वांटेड की फोटो या पोस्टर लगाने पर भी रोक है?