
Ranchi : आज से पावन सावन का महीना शुरू हो गया है. 26 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी है. इस बार इस पवित्र माह में चार सोमवारी पड़ रही है. सावन का महीना 25 जुलाई से 22 अगस्त तक चलेगा.
इसे भी पढ़ेंःAlert : बदलते मौसम की सर्दी-खांसी को हल्के में न लें, कोरोना के हैं लक्षण
कोरोना काल में इस बार भी भक्तों को ऑनलाइन ही बाबा के दर्शन करने पड़ेंगे. बाबा के लाइव दर्शन तो होगा ही साथ ही शिव भक्त यू-ट्यूब व पहाड़ी मंदिर के ऑफिशियल वेबसाइट पर बाबा का दर्शन कर सकेंगे. सावन की पहली सोमवारी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से भी तैयारी की गयी है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे मंदिर में 6 दंडाधिकारी व 90 सुरक्षाबल तैनात किये गये हैं.
लाइव दर्शन के लिएः
https://www.youtube.com/channel/UC_5LcXhuM8p8NRJWllhnaDA
रूद्राभिषेक के लिए राशि जमा करने हेतु लिंक (रूद्राभिषेक हेतु 1101/- रूपया)
https://paharimandirranchi.com/booking/rudra.php
विशेष पूजा के लिए राशि जमा करने हेतु लिंक (विशेष पूजा हेतु 101/- रूपया)
https://paharimandirranchi.com/booking/visheshpujan.php
मंदिर का पट नहीं खुलेगा
कोरोना को देखते हुए पहाड़ी मंदिर का पट बंद रहेगा. सुबह 4.30 बजे सरकारी पूजा का आयोजन होगा. सरकारी पूजा के बाद लाइव दर्शन शुरू हो जायेगा.
201 रु में बाबा का चढ़ा हुआ गमछा व तौलिया भीः
बताया गया कि पहाड़ी मंदिर में इस बार बाबा का चढ़ा हुआ गमछा और तौलिया भी उपलब्ध रहेगा. 201 रुपये जमा कर इसे ले सकते हैं. राशि ऑनलाइन या ऑफलाइन भी जमा कर सकते हैं.
सावन में कब-कब सोमवारी
- पहला सोमवार 26 जुलाई 2021
- दूसरा सोमवार 02 अगस्त 2021
- तीसरा सोमवार 09 अगस्त 2021
- चौथा सोमवार 16 अगस्त 2021