
Ranchi: IAS पूजा सिंघल प्रकरण में सोमवार की पूछताछ में ईडी को खनन मामले में संतोषजनक जवाब नहीं मिले थे. कल ईडी की टीम खनन ऑफिसर से पूजा सिंघल के कई राज जानने का प्रयास किया लेकिन उनके सवाल को टालमटोल करते रहे थे. कल की पूछताछ में कई ऐसे सवाल थे जिसका जवाब माइनिंग ऑफिसर नहीं दे सके.
आज की पूछताछ में ईडी को जो जानकारी मिली है उन सभी का क्रॉस वेरिफिकेशन आईएएस पूजा सिंघल से की जाएगी. आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार सिंह की रिमांड की अवधि 4 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. आज आईएस पूजा सिंघल और माइनिंग ऑफिसर के साथ आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी. ईडी की टीम कल गढ़वा और दुमका जिले के माइनिंग ऑफिसर से पुछताछ की थी. आज की पूछताछ अवैध बालू खनन और पत्थर खनन से संबंधित होगी. ईडी को जानकारी मिली है कि अवैध बालू खनन के माध्यम से ही मनी लॉन्ड्रिंग का खेल खेला जा रहा था. अवैध बालू खनन और पत्थर खनन मामले में माइनिंग ऑफिसर ने कई ऐसे सवाल थे जिसका जवाब उन्होंने नहीं दिया है.
इसे भी पढ़ें: रांची में साढ़े नौ बजे तक मतगणना शुरु नहीं, मतपत्रों को किया जा रहा व्यवस्थित, डीडीसी ने लिया जायजा

