
Chatra : पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के सिंघानी गांव के सीनपुर में नाबालिग बेटे ने अपने पिता की टांगी से मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है.
Slide content
Slide content
थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि मृतक बिहारी गंझू पिता ख्याली गंझू अपनी पत्नी व बेटी को शराब के नशे में टांगी से बेरहमी से मारपीट कर रहा था.
इसे भी पढ़ें –IAS अधिकारियों का तबादला, जानिए कौन कहां गये
इस दौरान पिटाई से उसकी पत्नी सविता देवी बुरी तरह घायल हो गई है, मां व बहन को पिटता देख उसका 12 वर्षीय पुत्र बीच-बचाव कर रहा था. उसे भी बिहारी बुरी तरह पीटने लगा तो उसने अपने पिता के हांथ से टांगी छीन ली और उसके सिर पर दे मारा, जिसके बाद बिहारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि बिहारी हाल के दिनों में ही जेल से छूट कर आया था. पत्नी व बच्चों ने बताया कि बिहारी घर में बराबर शराब पीकर सभी के साथ मारपीट करता रहता था.
ज्ञात हो की सिंघानी व भुराही नदी पर शव को बरामद कर देर शाम पत्थलगडा थाना लाया गया, जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें –ब्लैक फंगस से झारखंड में एक और मरीज की मौत, अब तक 10 की गयी जान