
Khagaria : जिला के शिक्षा विभाग पर एक बार फिर से सवाल उठना शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक खगड़िया के बेलदौर में दसवीं और बारहवीं बोर्ड एग्जाम के प्रैक्टिकल परीक्षा में अंक बढ़ा देने की बात कहकर छात्रों से मास्टर साहेब पैसा ले रहे हैं. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
नंबर बढ़ाने के नाम पर मास्टर साहब धड़ल्ले से वसूली करने में जुटे हैं. एक साल पूर्व भी ऐसा मामला प्रकाश में आया था. यह दूसरा मामला बेलदौर के गाँधी इंटर स्कूल का है. जहाँ पर गाँधी जी के नाम का भी सम्मान नहीं रखा. अब तक शिक्षा विभाग की ओर से कोई भी कार्यवाही इस दिशा में नहीं की गई है.
इसे भी पढ़ें :सीपीआइ और आरजेडी ने कहा- सदर अस्पताल से नकली दवाओं के सैंपल चोरी होना गंभीर

