
Jamshedpur : टिमकेन वर्कर्स यूनियन की नयी टीम ने सोमवार को कार्यभार संभाला. कंपनी परिसर में आयोजित एक समारोह में पूर्व डिप्टी प्रेसीडेंट एलपी सिंह ने नयी टीम के महामंत्री विजय यादव को यूनियन की फाइल और चाभी सौंपी. मौके पर यूनियन अध्यक्ष आस्तिक महतो, चुनाव पदाधिकारी एसएन सिंह समेत नई और पुरानी टीम के सारे ऑफिस बेयरर्स और कमेटी मेंबर्स मौजूद थे. अध्यक्ष आस्तिक महतो ने कहा कि कर्मचारी हित में हमें मिल जुलकर काम करना है. अभी तक जो हुआ है, उसे भूलकर नये सिरे से कर्मचारियों की जो लंबित मांगें रही हैं, उसके लिए प्रबंधन से बात कर आगे बढ़ना है.
बोनस, नियोजन और इंसेन्टिव के बारे में दी जानकारी
एलपी सिंह ने इस साल होने वाले बोनस फार्मूले के बारे में नयी कार्यकारिणी को जानकारी दी और बताया कि प्रबंधन और यूनियन के बीच हुए समझौते के तहत अगर कंपनी 360 करोड़ का लाभ कमाती है तो प्रबंधन को 17 फीसदी बोनस देना होगा. साथ ही एक फीसदी सेफ्टी, एक फीसदी स्क्रैप और एक फीसदी डिमांड पर बोनस मिलेगा. उन्होंने बताया कि कर्मचारी वार्ड के नियोजन को लेकर भी प्रबंधन से वार्ता जारी रही, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला. उन्होंने उम्मीद जतायी कि नई टीम इस काम को आगे बढ़ाएगी और कर्मचारियों की इस मांग को पूरा करेगी. कर्मचारियों की इन्सेन्टिव में आ रही कमी को लेकर भी चर्चा हुई और नई टीम को इस बारे में बताया गया. यही नहीं, यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष आदिब बार की बर्खास्तगी को लेकर कोर्ट में चल रहे मामले की पूरी फाइल भी नयी टीम को सौंपी गयी और इसकी जानकारी दी गयी. एलपी सिंह ने बताया कि जल्द ही यूनियन के एकाउंट को ऑडिट कराकर नयी टीम को सौंप दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें – चाईबासा : सारंडा जंगल से गुवा खदान क्षेत्र की एनसीपी पहाड़ी पर आया हाथी, सेलकर्मियों में खलबली