
Jamshedpur : टिमकेन वर्कर्स यूनियन के 30 मार्च को होनेवाले चुनाव को लेकर गुरुवार को 64 नामांकन फॉर्म बिके. कमेटी मेंबर्स के 15 और ऑफिस बेयरर्स के 13 पदों के लिए कुल 64 उम्मीदवारों ने फॉर्म लिया. शुक्रवार को भरा हुआ फॉर्म जमा होगा. कुल वोटरों की संख्या 211 है.
15 कमेटी मेंबर्स और 13 ऑफिस बेयरर्स का होगा चुनाव
टिमकेन वर्कर्स यूनियन की चुनाव नियमावली के अनुसार कमेटी मेंबर्स और ऑफिस बेयरर्स का चुनाव अलग-अलग होगा. बाकी यूनियनों में चुने गये कमेटी मेंबर्स में से ही ऑफिस बेयरर्स का चुनाव होता हैं. लेकिन यहां पर दोनों का चुनाव अलग-अलग बैलेट पेपर के जरिए होता है. कमेटी मेंबर्स के चुनाव में वोट विभाग के सदस्य जबकि ऑफिस बेयरर्स में सारे विभाग के सदस्य वोट करते हैं. दोनों चुनाव 30 मार्च को ही होगा. इसी दिन रिजल्ट भी जारी कर दिया जायेगा.


चुनाव कार्यक्रम


1.भरा नामांकन पत्र जमा – 25 मार्च (सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच)
2.स्क्रूटनी और ऑब्जेक्जन का निराकरण – 26 मार्च
3.नाम वापसी और वैध उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन – 28 मार्च
4.मतदान – 30 मार्च (सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक)
5.विजयी उम्मीदवारों के नाम का प्रकाशन – 2 अप्रैल