
Ranchi : रांची के अरगोड़ा इलाके में सोमवार को चाकूबाजी की घटना हुई. इस चाकूबाजी की घटना में तीन लोग घायल हो गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया.
घटना के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गयी है. चाकूबाजी करनेवाले युवक की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की गयी है. हालांकि अभी चाकू से हमला करनेवाले पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
अरगोड़ा थाना क्षेत्र के फुलटोली कडरू में चाकूबाजी से तीन युवक घायल हो गया. वहीं चाकू चलानेवाले युवक फरार हो गये. फुलटोली के पास कुछ युवक नदी के किनारे नशा कर रहे थे. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों को मिली.


इसे भी पढें :पैरोल और जमानत पर रिहा किये जायेंगे कैदी


इसी बीच कुछ युवकों ने गांजा पी रहे युवकों को कहीं और जाकर गांजा पीने को कहा. इस बात से गंजेड़ी युवक स्थानीय युवक से उलझ गये और चाकू मार कर भाग गये. तीन युवकों को चाकू लगा है, जिनके नाम छोटु गुप्ता, रॉकी झा व युवराज बताया जा रहा है.
वहीं पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर सदलबल और अरगोड़ा थाना पुलिस पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढें :स्वास्थ्य मंत्री को भला-बुरा कहनेवाले अस्पताल संचालक ने मांगी माफी