
Giridih: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. जिले के बिरनी, धनवार और सरिया के मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी लाइन सुबह सात बजे के से ही लगनी शुरु हो चुकी थी. सुबह नौ बजे तक तीनों प्रखंड के मतदान केंद्र में 18 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार धनवार में 20.17, बिरनी में 18.96 और सरिया में 18.98 फीसदी मतदान हो चुका था.
फिलहाल जिले के इन तीनो प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. महिलाओ से लेकर युवा तक पहले मतदान फिर जलपान के स्लोगन के तर्ज पर बूथों में वोट डालते नजर आए. तीसरे चरण के मतदान को लेकर हर बूथों में सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए गए है. बोगस मतदान को रोकने और बूथों में किस प्रकार के अप्रिय घटना को रोकने के लिए ही पुलिस जवान मुस्तैद किए गए है.


इसे भी पढ़ें: अच्छी खबर: 197 करोड़ में अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ तक सड़क होगी चौड़ी,166 करोड़ सिर्फ जमीन अधिग्रहण के लिए

