
Shrinagar: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. रक्षा प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, इसमें तीन आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. मारे गये आतंकवादियों में जैश-ए-मोहम्मद का डिस्ट्रिक्ट कमांडर मुद्दसिर खान भी शामिल है. जबकि अन्य दो आतंकियों की पहचान की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंःसी-वोटर ओपिनियन पोल : एयर स्ट्राइक के बाद भी एनडीए को 264 सीटें, यूपीए को 141
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके के पिंगलिश में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया. उन्हें इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान उस वक्त मुठभेड़ हो गई जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलाई, जिस पर जवाबी कार्रवाई की गई.


इसे भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों में ट्विटर वार, विपक्ष मोदी को मात देने को आतुर


खबर है कि पुलवामा हमले में जैश आतंकी मुद्दसिर का बड़ा हाथ था. पेशे से इलेक्ट्रीशियन मुद्दसिर ने 2017 में जैश-ए-मोहम्मद ज्वाइन किया था. वह आदिल अहमद डार के संपर्क में था और पुलवामा हमले की साजिश में शामिल था.
इसे भी पढ़ेंःचार राज्यों में लोकसभा चुनाव के साथ ही होंगे विधानसभा चुनाव भी