
Ranchi : नक्सलियों के खिलाफ रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसएसपी की स्पेशल टीम और नगड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादी में एनकाउंटर में मारे गए पीएलएफआई उग्रवादी पुनाई उरांव का सहयोगी अतिकुर्र उर्फ लादेन, अनिल सोय और अजित सोय है. अनिल और अजित खूंटी के मुरहू इलाके का है. वहीं लादेन नगड़ी थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है की एसएसपी को सुचना मिली थी कि कुछ उग्रवादी संगठन के नाम पर लेवी लेने उग्रवादी इलाके में पहुंचे हैं. एसएसपी के निर्देश पर नगड़ी,तुपुदाना और एसएसपी की स्पेशल टीम ने छापेमारी की जिसमें अजित और अनिल को दबोचा है. सभी से पूछताछ की जा रही है छापेमारी जारी है.
इसे भी पढ़ें : धुर्वा के शालीमार बाजार के पास मिला अज्ञात शव, जांच में जुटी पुलिस