
Ranchi : राज्य की अलग-अलग जेलों के पदाधिकारियों को प्रोन्नति मिल गयी है. सीपी सुमन को हजारीबाग ओपन जेल का काराधीक्षक बनाया गया है.
अनिमेष कुमार चौधरी को सेंट्रल जेल गिरिडीह का काराधीक्षक बनाया गया है और मानिकचंद राम को बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल, होटवार रांची का काराधीक्षक बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें- यहां बाइक से चलकर बच्चों के पास आता है ‘साइंस’