
Patna : बिहार में जल्द ही आइपीएस अधिकारियों को प्रमोट किया जायेगा. इनमें से कई का ट्रांसफर भी होगा. किसे नयी जिम्मेदारी दी जायेगी, इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है. हालांकि पटना के नये एसएसपी को लेकर अटकलें तेज हो गयी हैं. इस रेस में मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयकांत, रोहतास के एसपी आशीष भारती और दरभंगा के एसएसपी बाबूराम शामिल हैं.
Slide content
Slide content
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन तीनों आइपीएस में पटना एसएसपी की रेस में मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयकांत का नाम सबसे आगे चल रहा है.
हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुहर लगने के बाद ही अटकलों के बाजार पर विराम लगेगा. 20 दिसंबर से पहले इस पर मुहर लगने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें:झारखंड में नहीं है जीनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था, ऐसे में कैसे पकड़ में आयेगा ओमिक्रॉन!