
Birbhum : बीरभूम जिले के पाडुई थाना के अविनासपुर अंचल के हाटइकडा ग्राम में शनिवार को तृणमूल भाजपा के बीच हुए संघर्ष की घटना में तीन तृणमूल समर्थक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस के समक्ष ही तृणमूल कर्मियों पर भाजपा समर्थकों ने हमला किया.
इस दौरान इलाके में बढ़ी उत्तेजना व तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल व रैफ उतारा गया है. बताया जाता है कि गुरुवार को भाजपा समर्थक सनत मंडल के घर पर तृणमूल समर्थित तत्वों ने बमबाजी की थी.
इस घटना के प्रतिवाद में शनिवार को भाजपा द्वारा सड़क जाम किया जा रहा था. मौके पर पहुंचे पुलिस भाजपा समर्थकों व कर्मियों को शांत कर हटा दी थी कि तभी तृणमूल के कुछ कर्मी व समर्थक हाथ में डंडा बांस लेकर वहां पहुंच गये.
यह देखकर भाजपा के मौजूद कर्मी और समर्थक भड़क गये तथा दोनों ही गुटों के बीच पुलिस के समक्ष संघर्ष की घटना घटी, तनाव तथा उत्तेजना बढ़ने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया है. डीएसपी डीएनटी अभिजीत मडंल ने बताया कि फिलहाल पर स्थिति नियंत्रण में है पुलिस तथा रैफ इलाके में गश्त कर रही है.
इसे भी पढ़ें : नशापान करता था लखन, कुएं में गिरने से हुई मौत, परिजनों का आत्महत्या से इनकार : जांच टीम