
Rohtas: जिले में शनिवार को एक पिकअप वैन और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना सासाराम से आरा की ओर जाने वाली स्टेट हाईवे पर हुई. बताया जाता है कि एक पिकअप वैन तथा ऑटो में टक्कर हो गई. इसी दौरान ऑटो से एक कार भी टकरा गई. जिसमें ऑटो सवार महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:Emergency in India: कांग्रेस ने थोपा आपातकाल, आज प्रजातंत्र की जड़ें ज्यादा मजबूत : रघुवर दास
जानकारी के मुताबिक, मृतका चंद्रावती देवी एवं उनका पुत्र मंटू कुमार नोखा के मुसहर टोला निवासी थे. वहीं एक अन्य मृतक असलम हुसैन सासाराम के सुलेमान गंज का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुचीं. पुलिस ने पिकअप के चालक को हिरासत में ले लिया है. इस हादसे में 5 लोगों को चोट भी आई है.


सभी को इलाज के लिए नोखा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भारती कराया गया है. घायलों में भी कई की हालत चिंताजनक है. वहीं, तीनों मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया.




इसे भी पढ़ें:CLAT 2022: पटना की हर्षिता 48वां रैंक लाकर बनी बिहार टॉपर