
Ranchi: झारखंड में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है. इस बीच रिम्स में 24 घंटे के अंदर ही 3 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है. जिनका इलाज रिम्स में चल रहा था. इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मरने वाले में 20 साल का युवक भी है. इसके अलावा एक 77 साल और 60 साल के बुजुर्ग भी शामिल है. लगातार हो रही मौत ने कोविड टास्क फोर्स की चिंता बढ़ा दी है. चूंकि ये सभी मामले गंभीर थे.
इसे भी पढ़ें : प्रमोशन पर लगी रोक को झारखंड हाईकोर्ट ने किया निरस्त, निर्देश-योग्य को चार सप्ताह में प्रमोशन दें
79 मरीजों का चल रहा इलाज


हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण के 79 मरीज एडमिट है. न्यू ट्रामा सेंटर में 20, पेइंग वार्ड में 3, डेंगू वार्ड में 5, मेडिसीन डी 2 में 18, सर्जरी डी 2 में 29, पेडियाट्रिक ए1 में 1 और ए2 में 3 बच्चे एडमिट है. इन सभी का इलाज कोविड टास्क फोर्स की निगरानी में चल रहा है. डॉक्टरों की टीम 24 घंटे मरीजों की सेहत पर नजर बनाए है.



