
Ranchi: राज्य के तीन आइएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल का प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है. श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में महानिदेशक के पद पर पदस्थापित एल ख्यांग्ते को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग में सचिव के पद पर पदस्थापित केके सोन को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें – राम मंदिर निर्माण के लिए ली जा रही सहयोग राशि को ‘भीख’ बताकर फंसे गिरिडीह के कांग्रेस नेता