
- केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आये बीके त्रिपाठी, एटीआई के बने डीजी
- तीन आइएएस इधर से उधर, दो आइएएस को अतिरिक्त प्रभार

Ranchi: राज्य सरकार ने क्रिसमस की छुट्टी के दिन तीन आइएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. दो अतिरिक्त प्रभार और एक का पदस्थापन किया है. कार्मिक ने मंगलवार को इसका आदेश जारी कर दिया. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात बीके त्रिपाठी वापस अपने कैडर में योगदान दे दिया है. उन्हें एटीआइ का महानिदेशक बनाया गया है.

तीन आइएएस बदले
दुमका में बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित बिरसाय उरांव को स्थानांतरित कर आदिवासी कल्याण आयुक्त बनाया गया है. निबंधक सहयोग समितियां के पद पर पदस्थापित रमेश कुमार दूबे को स्थानांतरित कर जल संसाधन विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. वहीं स्कूली शिक्षा विभाग में अपर सचिव के पद पर पदस्थापित सुचित्रा सिन्हा को निबंधक सहयोग समितियां के पद पर पदस्थापित किया गया है.
दो आइएएस को अतिरिक्त प्रभार
राज्य सरकार ने दो आइएएस को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. कृषि व पशुपालन विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापित मंजूनाथ भजंत्री को कृषि विपणन पर्षद के एमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. वहीं कृषि निदेशक घोलप रमेश गोरख को निदेशक उद्यान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
इसे भी पढ़ें: अब टेली कांफ्रेंसिंग से जनता की शिकायत सुनेगा पलामू प्रशासन
इसे भी पढ़ें: कभी असंगठित मजदूरों पर मेहरबान थी राज्य सरकार, लगायी थी वायदों की झड़ी