
Ranchi: रांची स्थित धुर्वा में बन रहे लाइट हाउस प्रोजेक्ट के लाभुकों के लिए आज से तीन दिवसीय लोन मेला का आयोजन होगा. रांची नगर निगम ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है. निगम के मुताबिक पीएम आवास योजना (शहरी) के तृतीय घटक “लाइट हाउस प्रोजेक्ट” अंतर्गत आनी मौजा, धुर्वा में 1008 आवासों का आवंटन किया गया है. आवंटित आवास का विक्रय के लिए एकरारनामा हेतु आवंटित लाभुकों से आवेदन पत्र में वर्णित तालिका के अनुसार किस्तों में राशि ली जानी है. इसके लिए लाभुकों को लोन मेला के जरिये लोन उपलब्ध कराया जायेगा. 5-7 दिसंहक तक अटल स्मृति वेंडर मार्केट, रांची के तीसरे तल्ले पर लोन मेला का आयोजन हो रहा है. इसमें आवेदन पत्र में वर्णित बैंक (केनरा बैंक, बैंक आफ बड़ौदा) के द्वारा हेल्प डेस्क लगाकर इच्छुक लाभुकों का लोन स्वीकृत किया जायेगा. इच्छुक लाभुक इस मेले का लाभ उठा सकते हैं.

पांच किस्तों में देनी है राशि
गौरतलब है कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट के लिए चयनित लाभुकों को पांच किस्तों में तकरीबन 7 लाख (6 लाख 79 हजार) रुपये देने हैं. पहले किस्त के तौर पर 20 हजार रुपये लाभुकों से लिए गए हैं. अब दूसरे किस्त के तौर पर 1 लाख 63 हजार 500 रुपये 15 दिसम्बर तक निर्धारित बैंक के खाते में जमा करने को कहा गया है. इसके बाद तीसरे, चौथे और पांचवें किस्त में भी इतनी ही राशि (1 लाख 63 हजार 500 रुपये, हर किस्त में) ली जाएगी. राशि जमा किये जाने के बाद पासबुक अपडेट करते निगम को भी सूचना देनी होगी.