
Nawada : जिले के अकबरपुर थाना की पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त कारवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन पर मुंबई की केमिकल कंपनी से धोखाधड़ी कर 11 लाख रुपये लेने का आरोप है. इनकी गिरफ्तारी चंडीनावा गांव से हुई है. इसमें यशपाल शर्मा, गणेश राजवंशी और छोटू कुमार शामिल हैं.
ये सभी साइबर अपराधी हैं. इनके पास से पुलिस ने कई बैंकों के 35 एटीएम कार्ड, 1.80 हजार रुपये कैश बरामद किये हैं. सभी गिरफ्तार आरोपियों को महाराष्ट्र पुलिस अपने साथ ले गयी है.
इसे भी पढ़ें:भारत पहुंचा कोविड-19 का नया वैरिएंट ओमिक्रोन, जानें क्या कहा स्वास्थ्य मंत्रालय ने