
Jamshedpur : पोटका थाना क्षेत्र के गुडरा नदी के पास बागबेड़ा बाबाकुटी के रहने वाले संजीत साहू से आठ सितंबर 2021 को नकद 2000 रुपये और मोबाइल लूट के मामले में पुलिस ने मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ-साथ मोबाइल को भी बरामद कर लिया है. इसका खुलासा मुसाबनी डीएसपी ने मंगलवार को प्रेसवार्ता करके किया. संजीत पुराना कार्टन और बोरा की खरीद-बिक्री का काम करते हैं. घटना के दिन वे डाला टेंपो से सामान को लेकर गुडरा नदी के पास पहुंचे थे. तभी घटना घटी थी.
ये हुये गिरफ्तार
पुलिस ने गालुडीह केशरपुर के रहने वाले शीतल कुमार भकत, पोटका माहलीसाई के रहने वाले कृष्णा माहली उर्फ अनुज और दुबई मार्डी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है. छापेमारी टीम में पोटका थानेदार रविंद्र मुंडा, गौतम कुमार, एएसआई प्रभुनाथ शर्मा, हवलदार नासिर खान, शिवशंकर टुडू, आरक्षी कृष्णा उरांव और सदाई माड़की शामिल थे.