
- पुलिस ने कहा- आरोपियों के पास से 15 किलोग्राम गांजा बरामद
Ranchi : लोअर बाजार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा तस्कर ओड़िशा से गांजा लेकर रांची पहुंचा है और यहां से बिहार के सासाराम जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- डीएसपी पर लगा यौन शोषण का आरोप, युवती ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और डीजीपी से शिकायत
गिरफ्तारी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड से हुई. पुलिस ने लगभग 15 किलो गांजा बरामद किया है. गिरफ्तार युवकों में मोनो कुमार, फुरेंद्र फंगी, गिरिलिया प्रसाद हैं. लोअर बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इसके सहारे और भी गांजा तस्कर तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- नहाने के दौरान कुएं में गिरकर महिला की मौत
advt