
Jamshedpur : बारीडीह के एक व्यक्ति को मोहरदा में जमीन दिलाने के नाम पर 2 लाख की ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को सिदगोड़ा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह के रहने वाले शंभू प्रमाणिक को मोहरदा के रहने वाले राजेश प्रमाणिक ने 2018 में मोहरदा में अवस्थित एक कट्ठा जमीन देने की बात कह 2 लाख रुपये ले लिए जिसमे डेढ़ लाख नगद और 50 हज़ार चाचा लखिन्दर के अकाउंट में डलवा दिया. इधर कई महीनों तक शंभू प्रमाणिक को जमीन नहीं मिली तो उसने खुद को हार्ट पेशेंट होने और बेटी की शादी करने का हवाला देकर राजेश से पैसे वापस करने की मांग की लेकिन उसने पैसे वापस नहीं करने की बात कही. जिसके बाद शम्भू ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया इधर पुलिस द्वारा जांच में जिस जमीन को बेचना चाह रहा था वह सरकारी जमीन निकला. इधर राजेश कई महीनों तक फरार रहा बीते 24 नवंबर को गुप्त सूचना के आधार पर राजेश प्रमाणिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वहीं उससे पूछताछ में उसके चाचा लखींद्र प्रमाणिक राजू प्रमाणिक की भी संलिप्तता पाई उसके बाद दोनों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. दोनों ने कहा कि उन्हें पैसे और जमीन के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है. फिलहाल पुलिस ठगी मामले में दोनों के संलिप्तता होने का मामला दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.