
Jamshedpur : उपायुक्त सूरज कुमार ने अपने पूर्व में जारी एक आदेश में जमशेदपुर शहर अंतर्गत टाटा.लीज क्षेत्र में अवस्थित खाली भूमि पर विभिन्न धार्मिक संस्थाओं द्वारा धार्मिक संरचना का निर्माण करने का प्रयास कर भूमि का अतिक्रमण करने के प्रयास को लेकर चिंता जाहिर की है. पत्र में कहा गया है कि जमशेदपुर शहर धार्मिक मामलों पर अतिसंवेदनशील है. भूमि अतिक्रमण को लेकर धार्मिक उन्माद भी पैदा हो जाता है. इससे सांप्रदायिक सौहार्द्र एवं विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है. जमशेदपुर शहरी क्षेत्र की टाटा लीज की भूमि पर अतिक्रमण संबंधी मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. अतिक्रमण के मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी आदेश पारित है. इस मामले में हेड लैंड एंड मार्केट टाटा स्टील को निर्देशित किया गया है कि टाटा लीज क्षेत्र के अंतर्गत भूमि का अतिक्रमण न हो, इसके लिए सतत निगरानी रखेंगे तथा इन मामलों के संज्ञान में आने पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु गठित टीम को संसूचित करें.गे तदनुसार अपेक्षित नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्रत्येक माह में कम से कम दो बार बैठक करना सुनिश्चित करेंगे.
इसे भी पढ़ें – चाईबासा : जमीन के लिए भाई-भाभी को मार कर शव को जंगल में जलाया, दो गिरफ्तार