
Ranchi : कोरोना के थर्ड वेव के आने की संभावना जताई गयी है. एक्सपर्ट्स की माने तो जुलाई महीने के आखिरी से लेकर अगस्त के बीच कोरोना की थर्ड वेव देखने को मिल सकती है. इससे निपटने को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट ने पहले से ही तैयारी रखी है. जिसके तहत पांच स्ट्रैटजी अपनाकर थर्ड वेव को रोकने का निर्देश दिया गया है. टेस्टिंग, ट्रैकिंग, आइसोलेशन, ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन से ही यह संभव होगा. इसके अलावा मास लेवल पर आरटीपीसीआर और ट्रूनेट की जांच भी तेज कर कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता है.

इसे भी पढ़ें :देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ राजद का प्रदर्शन, तेजस्वी के आह्वान पर महंगाई का विरोध शुरू
बाहर से आने वाले सभी का टेस्ट जरूरी
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 100 दिन राज्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. राज्य के सभी एंट्री प्वाइंट्स पर कोविड टेस्ट जरूरी है. चाहे व सड़क मार्ग हो, रेल से या फिर फ्लाइट से, उनकी जांच सख्ती से करने का निर्देश दिया गया है.
होम आइसोलेशन को भी पूरी तरह से बंद करने को कहा गया है, ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा ही न हो. साथ ही 30 जुलाई तक आक्सीजन प्लांट का निर्माण पीएम केयर और सीएसआर के तहत पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों में 50 बेड ऑक्सीजन की सप्लाई के साथ तैयार हो यह भी सुनिश्चित कराया जाना है.
ये दिए गए निर्देश
-स्टोर में उपलब्ध हो पर्याप्त स्टॉक
-जिलों में बनाये जाए एक्स्ट्रा वेयर हाउस
-डिस्ट्रिक्ट लेवल पर एनजीओ, यूनिसेफ से कोआर्डिनेट करें
-वार रूम को और मजबूत करने की जरूरत है
-जिलों के आइडीएसपी विंग को भी मजबूत करें
-थर्ड वेव को लेकर जारी बुकलेट रखें और पालन करें
इसे भी पढ़ें :जाने ऐसा क्या हुआ जो 7 फेरे लेने दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंची दुल्हन