
Ranchi : अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, राची दीपक दुबे की अध्यक्षता में केन्द्रीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में अंचलाधिकारी शहर, पुलिस उपाधीक्षक समेत शहर के कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे. आगामी पर्व-त्योहारों को लेकर तथा रांची सदर अनुमंडल क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. उपस्थित प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. तथा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों तथा सोशल मीडिया पर भड़काऊ/आपत्तिजनक पोस्ट/मैसेज/टिप्पणी करने वालों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में केन्द्रीय शांति समिति के सदस्यों से भी अपील की गई की यह संदेश लोगों तक पहुंचाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें.
