
Ranchi: रांची के सर्कुलर रोड स्थित शराब दुकान को कल देर रात चोरों ने निशाना बनाया है. कम से कम दस हजार रुपये की शराब चोरी की गई है. मंगलवार सुबह करीब दस बजे दुकान के कर्मी पहुंचे तो शराब की बोतलें इधर-उधर बिखरी दिखी. मामले की जानकारी लालपुर थाने की पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे टूटे पाये गये. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने चोरी से पहले सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया होगा. लालपुर थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का सहारा लिया जा रहा है. दावा किया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा.

