
Betiah : चोरों के लिए एटीएम सॉफ्ट टार्गेट बनता जा रहा है. बदमाश आसानी एटीएम काटकर पैसे की निकासी कर ले रहे हैं या फिर पूरा एटीएम ही उखाड़ ले जा रहे हैं. इसके बावजूद पुलिस कोई सख्त कदम नहीं उठा रही है. इसकी वजह से एटीएम से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है.
इसे भी पढ़ें : आठ साल से दबंगई से नहीं दे रहा किराया, कोर्ट पहुंचा मामला
ताजा मामला मझौलिया थाना क्षेत्र का है. जहां बदमाशों ने इंडिकैश के एटीएम से सवा चार लाख रुपये निकाल लिए. घटना के बाद एटीएम के फील्ड ऑफिसर ने अज्ञात अपरधियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया गया कि एटीएम में एक दिन पूर्व पांच लाख रुपये डाले गये थे .
अपराधियों ने मझौलिया थाना क्षेत्र के रामनगर बनकट वार्ड 8 स्थित टाटा इंडिकैश एटीएम को गैस कटर से काटकर अपराधियों ने देर रात 4 लाख 24 हजार रुपये की चोरी कर ली. मकान मालिक की सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर सह थनाध्यक्ष अशोक कुमार सुबह घटनास्थल का निरीक्षण किया और आगे की कार्रवाई में जुट गये. एटीएम के फील्ड ऑफिसर संतोष ठाकुर ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण के उपरान्त मझौलिया थाना में अज्ञात अपराधियो पर एफआईआर किया गया है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में नियुक्ति प्रक्रिया होगी तेज, मुख्य सचिव ने विभागों से मांगी अधियाचना