
Ranchi: राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित अरगोड़ा मंदिर के पास एक घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है. चोर 12 लाख के जेवरात समेत बीस हज़ार से अधिक कैश उड़ा लिए. राधिका देवी कुज्जु के बरगांव बस्ती की रहने वाली है. शुक्रवार की रात आठ बजे राधिका देवी अपने भाई के यहां गई थी. जब वह सुबह दस बजे अपने घर आई तो देखी कि दरवाजा का ताला कटा हुआ है और गोदरेज से सारा जेवरात और कैश गायब थे. इस घटना की जानकारी अरगोड़ा थाने की पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें : नवादा में शादी समारोह में खाना खाने के बाद 2 दर्जन लोगों की बिगड़ी तबीयत