
Jamshedpur : जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत बसंत सिनेमा के पास ज्वैलर्स शॉप से अंगूठी चोरी करने वाला शेख सलमान साकची थाना परिसर से पुलिस को चकमा देकर बुधवार सुबह फरार हो गया. इधर थाना परिसर से फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. हालांकि तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे हाता चाईबासा मार्ग से गिरफ्तार कर लिया. रात 9 बजे पुलिस उसे लेकर थाना पहुंची जहां उससे पूछताछ की जा रही है. इधर, पुलिस ने शेख सलमान की कथित पत्नी फरजाना परवीन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फरजाना ने पुलिस को बताया कि वह कपाली की रहने वाली है जबकि सलमान गोलमुरी मुस्लिम बस्ती का रहने वाला है. उसका पति चार सालों से विदेश में काम करता है. इसी बीच वह सलमान के संपर्क में आई. दोनो कई महीनों से इस काम को अंजाम दे रहे है. फिलहाल पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
