
Varanasi : लॉकडाउन ने कई लोगों की जिंदगी बदल दी है. इसी कड़ी में एक खास व्यक्ति सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रहा है. बेरोजगार हुए एक युवक आज कालू बेवफा चाय के नाम से जाना जा रहा है. अभी तक इंजीनियर चाय वाला या बाबा का ढ़ाबा के नाम से लोग काफी प्रचलित हुए हैं. लेकिन इस युवक ने वैसे दिल के टूटे लोगों को चाय पिलाने की ठानी है जो अपनी पत्नियों से प्रताड़ित हुए हैं या जिनकी पत्नी से नहीं बनती. बस इनकी फ्री की चाय पीने के लिए पति को यह साबित करना होगा कि उनकी पत्नी से नहीं बनती. सोशल मीडिया में वायरल इस युवक को बनारस का रहने वाला बताया जा रहा है.
प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए पांच रुपये में चाय
कालू बेवफा चाय की दुकान में चाय की कई दरें हैं. जहां पत्नी के सताए पतियों को फ्री में चाय दिया जा रहा है वहीं, प्यार में धोखा खाए लोगों को पांच रुपए और मनचाहा प्यार पाने वालों के लिए चाय थोड़ी महंगी कर दी गई है. ऐसे लोगों के लिए चाय की कीमत 49 रुपए रखी गई है. अकेलेपन में जीने वाले लोगों के लिए भी चाय 20 रुपए तक दी जा रही है. कालू चाय के फोलोवर बताते हैं कि चाय की दुकान चलाने के लिए इस तरह के नाम रखा जाना काफी दिलचस्प है लेकिन अधिक कीमत वाली चाय की चुस्की भी स्पेशल है.
इसे भी पढ़ें:नए साल में दुग्ध क्रांति के क्षेत्र में झारखंड को तीन सौगातें, दो लाख लोगों को मिलेगा रोजगार