
New Delhi: आम आदमी से जुड़े कई नियम मंगलवार यानी एक दिसंबर से बदल गये हैं. एलपीजी सिलेंडर, रेलवे, बैंक आदि से जुड़े इन नियमों में बदलाव का सीधा असर आम लोगों के जीवन पर पड़ने वाला है.
जानिए कौन से नियम में क्या हुआ बदलाव
24 घंटे RTGS की सुविधा
आरबीआइ ने 24 घंटे के लिए आरटीजीएस सुविधा शुरू 1 दिसंबर से शुरू करने का ऐलान कर रखा है. अभी ये सुविधा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर हफ्ते के सभी कामकाजी दिनों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मिलती है. अब आरटीजीएस के माध्यम से चौबीसों घंटे मनी ट्रांसफर कर सकेंगे.
महंगी रसोई गैस
सरकार हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडरों के दाम बदलती है. आज से 19 किलोग्राम का कमर्शियल सिलेंडडर 56 रुपये तक महंगा हो गया है.
प्रीमियम में कर सकेंगे ये बदलाव
अब बीमाधारक 5 साल के बाद प्रीमियम की रकम को 50 फीसदी तक घटा सकते हैं. यानि वह आधी किस्त के साथ भी पॉलिसी जारी रख पायेंगे.
नयी ट्रेनों का परिचालन
1 दिसंबर से इंडियन रेलवे कई नयी ट्रेनें चलाने जा रहा है. इसमें झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल आदि शामिल हैं.